गौतम गंभीर ने कहा -क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी बड़ा है हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल,फैंस ने सोशल मीडिया पर लताड़ा

Liberal Sports Desk : भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का 41 साल का सूखा आज जर्मनी को हराने के साथ ही खत्म कर दिया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे थे। भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक में कोई पदक हासिल किया। लेकिन इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी हॉकी टीम को अपनी बधाई दी लेकिन उनके ट्वीट ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके ऊपर भड़क उठे।

मुझे दरअसल गौतम गंभीर ने भारतीय हॉकी टीम के इस कांस्य पदक को भारतीय क्रिकेट के तीन वर्ल्ड कप किताबों से भी बड़ा बता दिया। फैंस को गंभीर की यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने गंभीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लताड़ भी लगानी शुरू कर दी।

गौतम गंभीर ने इंडियन हॉकी माय प्राइड हैश टैग के साथ ट्वीट किया भूल जाइए 1983 2007 और 2011 हॉकी में यह पदक किसी भी वर्ल्ड कप से बड़ा है।

गौतम गंभीर की तुलना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। कुछ फैंस ने कहा कि दो अलग-अलग खेलों की तुलना होनी ही नहीं चाहिए। हर खेल की अपनी गरिमा और अपना दायित्व है। कई फैंस ने इसलिए भी हैरानी जताई क्योंकि गौतम गंभीर खुद वर्ल्ड कप 2007 और 2011 की जीत के सदस्य रह चुके हैं। इसके बावजूद वह ऐसी बातें कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप का खिताब 1983 और 2011 में अपने नाम किया था जबकि 2007 में वर्ल्ड कप का विजेता बनी थी।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर कहा कि “श्रीमान किसी भी खिलाड़ी का ट्वीट होने से ज्यादा यह किसी राजनीतिक व्यक्ति का ट्वीट लग रहा है किसी दूसरे की उपलब्धियों का महत्व कम करने की कोई जरूरत नहीं है।

MUST READ