एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Liberal Sports Desk : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम से खेलने वाले शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस आसानी से एबी डिविलियर्स जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं ऐसा लगता है कि उनसे बेहतर बल्लेबाजी मैंने किसी की नहीं देखी।

एबी डिविलियर्स ने अब तक जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईपीएल में 140 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं। और केवल दो बार जसप्रीत बुमराह ने एबी डिविलियर्स का विकेट लिया है। इससे यह साबित होता है कि एबी डी विलियर्स हर वक्त जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर हावी होते नजर आते हैं यही वजह रही थी कि 2020 के आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर एक ही ओवर में कई चौके छक्के भी लगा दिए थे। लेकिन बुमराह भी एक जबरदस्त गेंदबाज हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि “विराट कोहली के पास एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज मौजूद है इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। अगर मैक्सवेल को छोड़ भी दिया जाए तो एबी डीविलियर्स ही अकेले काफी हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाज को बड़ी आसानी से खेल लेते हैं। मैंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनके जैसे बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी को नहीं देखा है जो जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ इतनी आसानी से शॉट लगा सके।

एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2017 में रिटायरमेंट ले लिया था। उसके बाद एबी डिविलियर्स लगातार आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं। कई बार उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर भी मीडिया में खबरें आई लेकिन डिविलियर्स दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं लौट सके। लेकिन अभी भी डिविलियर्स आईपीएल खेल रहे हैं।

MUST READ