गाली देने वाले दर्शकों पर भड़के गौतम गंभीर, बोले – स्टेडियम में इनका शराब पीना करो बंद !

सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में दर्शकों को बेहद रोमांच देखने को मिला और भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच को ड्रा करके ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा दिए, लेकिन इस टेस्ट मैच ने एक बड़े विवाद को भी जन्म दे दिया। दरअसल मैच के दूसरे और तीसरे दिन स्टेडियम में बैठे कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को अपशब्द बोले जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गयी पर मामला यहां ही नहीं रुका, जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो फिर से दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को गालियां निकाली जिसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और 6 लोगों को पुलिस ने ग्राउंड से बाहर भी भेज दिया। इस मामले पर अब पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भी गुस्से में दिखे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई है।

गंभीर ने अपने बयान में कहा की सबसे पहले तो ऐसे दर्शक टेस्ट सीरीज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो बिलकुल गलत है क्योंकि आप मैदान पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने आते हैं ना की अपने खिलाड़ियों को गालियां देने। गंभीर ने मांग की – स्टेडियम में बैठे दर्शकों को एल्कोहल पीने से मना करना चाहिए और इसे बैन भी कर देना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने के बाद दर्शक मैच का महौल खराब कर देते हैं जो की नहीं होना चाहिए। गंभीर ने कहा – जो भी लोग इस तरह की गंदी हरकतें करते है उनपर कड़ी करवाई भी की जानी चाहिए और क्रिकेट बोर्ड को इन लोगों के खिलाफ ऐसे सख्त कदम उठाने की जरूरत भी है जिसे देखकर दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की कोशिश ना करे।

गंभीर ने आगे कहा – जब मैच के दौरान ऐसी चीज़ें देखने को मिलती है तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है और मैच की तरफ किसी का ध्यान भी नहीं रहता। गंभीर ने यह भी कहा की इतने सारे दर्शक मैच देखने के लिए आते हैं पर कुछ ऐसे भी होते है जो मैच का मजा खराब करने के लिए ही स्टेडियम पहुंचते है और कुछ लोगों की वजह से बाकी क्राउड भी बदनाम हो जाता है। बता दें की पहले भी बहुत बार ऑस्ट्रेलिया में ये सब देखने को मिला है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और दर्शक विवादों के घेरे में रहते है। आशा करते हैं की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द कोई ऐसे नियम लागू करे जिसके बाद मैच के दौरान ऐसी हरकतें देखने को ना मिले और सबका ध्यान सिर्फ मैच पर रहे।

वहीं सिडनी टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए और मैच को ड्रा पर समाप्त करने में सफलता हांसिल कर ली है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, रिषभ पंत और पुजारा ने शानदार अर्धशतक ठोके और उसके बाद हनुमा विहारी ने भी खुद को साबित करते हुए 161 गेंदे खेलकर 23 रन बनाकर टीम को हार से बचाया, वहीं अश्विन ने भी विहारी का साथ देते हुए 128 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर मैच को ड्रा करने में बड़ा योगदान दिया। रिषभ की तारीफ इसलिए भी बनती है की पहली पारी में चोटिल होने के बाद भी उन्होंने टीम के लिए 97 रनों की शानदार पारी खेली। अब इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी को गाबा के मैदान पर खेला जाएगा।

MUST READ