भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर गंभीर का बयान, कहा – इस वजह से इंग्लैंड नहीं जीत पाएगी एक भी मैच !
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का 2 बार कोरोना टेस्ट भी हो चूका है जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव निकलकर आई है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और सबको ऐसा ही लगता है की इस टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। इसी के बीच अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी इस टेस्ट सीरीज के नतीजे को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी है जिसमें उन्होंने कहा है की ंहरत के खिलाफ इंग्लैंड का जीतना बेहद मुश्किल है और भारत इस टेस्ट सीरीज को आराम से जीत जाएगा।
गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस बार उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर कहा – टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और मुझे लगता है की कोहली की कप्तानी में भारत इस टेस्ट सीरीज को 3-0 या फिर 3-1 से अपने नाम कर लेगा। मुझे सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा सा मजबूत लगता है क्योंकि वे डे नाईट टेस्ट की स्थिति को समझते है जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है। वहीं बता दें की अक्सर कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले गंभीर ने इस बार उनकी जमकर तारीफ की है और बोला की कोहली टेस्ट में शानदार कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम शिखर पर पहुंच चुकी है और अब उन्हें हराना काफी मुश्किल भी हो चूका है।
दोनों टीमों की गेंदबाजी को लेकर भी गंभीर ने अपनी राय रखते हुए कहा – भारत के सबसे मौजूदा समय के सबसे बेस्ट स्पिनर है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आकर अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन इंग्लैंड की टीम में कोई ऐसा स्पिन गेंदबाज नहीं दीखता जो भारत के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं इसलिए मुझे लगता है की इंग्लैंड का भारत के खिलाफ एक टेस्ट भी जीतना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें की इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में मजबूत मानी जाती है और हाल ही में उन्होंने श्रीलंका को उन्ही के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है जिसके चलते कप्तान कोहली उन्हें बिलकुल भी हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेंगे। हालांकि देखा जाए तो भारत में टेस्ट सीरीज होने के कारण पलड़ा भारत का ही मजबूत दिखता है।
5 फरवरी को होने वाले पहले टेस्ट मैच में देखने वाली बात होगी की दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन को लेकर मैदान पर उतरती हैं क्योंकि पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत और इंग्लैंड अपनी टीमों का एलान कर चुकी है जिसमे कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी भी हो चुकी हैं। भारतीय टीम में हार्दिक पंडया और चोट से उभर चुके इशांत शर्मा की वापसी भी हो चुकी है जिसका फायदा टीम को जरूर मिल सकता है वहीं इंग्लैंड की टीम कप्तान जो रुट पर काफी निर्भर करती है पर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी टीम को मजबूती दे सकती है। अब देखना होगा की इंग्लैंड भारत को उसी के घर में कितनी टक्कर दे पाती है और नतीजा किसके पक्ष में जाता है। पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में दर्शकों को आने की इजाजत भी दी जा सकती है।