IPL में कोहली की कप्तानी पर गंभीर बोले – 8 साल से ट्रॉफी नहीं जीती, खिलाड़ी बाहर करके क्या मिलेगा !

आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी है और 20 जनवरी को हर टीम BCCI को बता चुकी है की वह कौन से खिलाड़ियों को बाहर करना चाहती हैं और कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं। हर टीम की तरफ से कई चौकाने वाले नाम निकलकर सामने आए है जिन्होंने क्रिकेट फैंस को भी हैरान करके रख दिया। वहीं अब अगर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB की बात करें तो उन्होंने ने भी अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया जिसमें बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल रहे। इसपर अब भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कोहली की कप्तानी पर भी निशाना साधा है।

गंभीर ने विराट की कप्तानी को लेकर कहा – जब से वह टीम की कप्तानी कर रहे हैं, एक भी बार टीम ने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है और मुझे कोई भी ऐसे कप्तान का नाम बता दो जिसने 8 सालों तक टीम की कमान संभाली हो और विजेता ना बना हो। इसलिए कप्तान को आगे आकर हर सवाल का जवाब देना चाहिए क्योंकि कोहली को कप्तानी मिले हुए कई साल हो चुके है और हर बार टीम का प्रदर्शन खराब ही रहता है। हालांकि 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में RCB फाइनल में पहुंची थी पर किस्मत ने साथ नहीं दिया और टीम को हैदराबाद के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद विराट की काफी आलोचना भी हुई थी।

आपको बता दें की अक्सर विराट और गंभीर के बीच विवाद देखने को मिलता है और गंभीर भी कोहली की कप्तानी को लेकर कोई न कोई बयान देते रहते है। 20 जनवरी को RCB ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है और गंभीर ने विराट को सलाह देते हुए कहा की उन्हें इस आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में लेकर आना चाहिए जिनका टीम को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को टीम से बाहर कर दिया है और इसका उनका खराब प्रदर्शन रहा जो उन्होंने पिछले सीजन में किया। ऐसे में हो सकता है विराट उनके ऊपर भरोसा जता दें। अब देखने वाली बात होगी की आईपीएल 2021 के ऑक्शन में RCB कौन से नए खिलाड़ी टीम में लेकर आती है और किस तरह से प्रदर्शन रहेगा।

अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ट्रेड किए गए 2 तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स RCB का हिस्सा बन चुके हैं और इन खिलाड़ियों का अनुभव भी कोहली को फायदा दे सकता है। अब देखना होगा गंभीर की सलाह विराट कोहली के कितने काम आती है। आपको उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी बता देते हैं जिन्हें RCB ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है : क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, मोइन अली, इसरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और पार्थिव पटेल का नाम शामिल है. हालांकि पार्थिव पटेल क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं और इस बार टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।

MUST READ