जी 20 : स्पेशल विमान से आएंगे नेता, ‘भारत जनतंत्र की जननी’ प्रदर्शनी भी लगेगी
दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विशेष सचिव और भारत के जी20 सचिवालय के संचालन और लॉजिस्टिक्स प्रमुख मुक्तेश परदेशी ने बताया कि बैठक में 8-10 हजार लोग आएंगे, जिसकी पूरी तैयारी चल रही है। नेता अपने स्पेशल विमान से आते हैं तो उनका कैसे स्वागत होगा। सुरक्षा में कई एजेंसियां हैं लेकिन दिल्ली पुलिस फ्रंट पर होगी, दिल्ली में सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी। 2 दर्जन से ज्यादा होटलों में इनको ठहराया जाएगा, वहां सुरक्षा और मेडिकल की व्यवस्था की जाएगी।
भारत मंडपम में रात्रि भोज
उन्होंने बताया कि भारत मंडपम में रात्रि भोज की व्यवस्था है। यहां पर एक प्रदर्शनी भारत जनतंत्र की जननी की व्यवस्था की गई है । हम चाहते हैं कि नेता और प्रतिनिधि इसकी सराहना करें कि गणतंत्र और जनतंत्र का हमारे यहां एक लंबा इतिहास है। कहीं ना कहीं जब सभा और समिति की बात होती है तो नए शब्द की अवधारणा नहीं है। हमारे वेदों में सभा और समिति की कल्पना हुई है। लोकतंत्र कहीं बाहर से नहीं आया है। समय के साथ ये हमारी संस्कृति में विकसित होता रहा है।
भारतीय भोजन ही मिलेगा
मुक्तेश परदेशी ने बताया कि भारत में भोजन में बहुत विविधताएं हैं। इसलिए ध्यान रखा गया है कि उन विविधताओं को दर्शाया जाए। बाजरे के प्रचार प्रसार को भी ध्यान में रखा गया है। स्ट्रीट फूड पर भी बल दिया गया है। ब्रेकफास्ट में दिल्ली या अन्य प्रदेशों के स्ट्रीट फूड से प्रेरित व्यंजनों को लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रतिनिधि और विदेशी मीडिया हमारी विविधताओं को महसूस कर उसका आनन्द ले सके।