IPL 2023 में ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप, जाने किसे मिला कौनसा अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2023 का समापन हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराते हुए आईपीएल ट्रॉफी पांचवीं बार हासिल कर ली। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।

अब इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप जीती है। किस खिलाड़ी ने पर्पल कैप जीती। किस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला। आईपीएल 2023 में जितने भी अवार्ड दिए गए हैं उन सब की जानकारी और लिस्ट हम आपके सामने लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आ गए हैं।

यशस्वी जयसवाल ने जीता इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड

राजस्थान रॉयल्स की टीम के बाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जयसवाल ने 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला जो वानखेड़े मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था। इसी के साथ यशस्वी जयसवाल को इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला।

शुभमन गिल को मिली ऑरेंज, कैप तो शामी ने पर्पल कैप पर मारी बाजी

गुजरात टाइटंस की टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। शुभमन गिल ने इस बार 17 मुकाबलों में तीन शतक की बदौलत 890 रन बनाए। जिस वजह से उन्होंने इस सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम की।

इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 मुकाबलों में 28 विकेट हासिल किए और उन्होंने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया।

यहां देखें सभी अवॉर्ड्स की लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स – विजेता टीम
गुजरात टाइटंस – उप-विजेता टीम
शुभमन गिल – ऑरेंज कैप (890 रन)
मोहम्मद शमी – पर्पल कैप (28 विकेट)
ईडन गार्डन और वानखेड़े – बेस्ट वेन्यू ऑफ द सीजन
दिल्ली कैपिटल्स – फेयर प्ले अवॉर्ड
यशस्वी जायसवाल – इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
राशिद खान – कैच ऑफ द सीजन
ग्लेन मैक्सवेल – सुपर स्ट्राइकर
फाफ डु प्लेसिस – सबसे लंबा छक्का
शुभमन गिल – मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
फाफ डु प्लेसिस – सबसे ज्यादा छक्के (36)
शुभमन गिल – सबसे ज्यादा चौके (85)

MUST READ