काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर से लेकर नई संसद तक,गुजरात के इस शख्स ने बनाई है इन इमारतों की पहचान

वाराणसी का काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर हो या देश का नया संसद भवन, ये इमारते न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के लिए ऐतिहासिक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन विश्व प्रसिद्द इमारतों को पहचान दिलाना वाला शख्स एक गुजराती है? आप समझ ही गए होंगे। हम बात कर रहे हैं गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मशहूर आर्किटेक्ट बिमल पटेल की। बिमल पटेल ही वो शख्स हैं जिन्होंने इन इमारतों की डिज़ाइन तैयार की है।

बिमल पटेल वास्तुकला के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं.बिमल पटेल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अपनी तरह की पहली साबरमती रिवरफ्रंट परियोजना के जनक हैं।इसके अलावा देश की नई संसद का भवन भी बिमल पटेल ने ही डिज़ाइन किया है।

अहमदाबाद से हुई स्कूलिंग

बिमल हसमुख पटेल तीन दशकों से अधिक के अनुभव वाले एक प्रसिद्ध वास्तुकार हैं। पटेल अहमदाबाद में सीईपीटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं। वह एचसीपी डिज़ाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भी हैं। एचसीपी डिज़ाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना उनके पिता हसमुख सी पटेल ने 1960 में की थी।

अमेरिका से की पीएचडी,पद्मश्री भी मिला

बिमल पटेल ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अपना स्कूल पूरा करने के बाद, वह स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी, सीईपीटी गए। वहीँ बिमल 1995 में पीएचडी करने के लिए अमेरिका के यूसी बर्कले भी गए।बिमल पटेल को 2019 में पद्मश्री समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

MUST READ