देश मे महंगाई से लेकर धार्मिक संकट तक के लिए राहुल गांधी ने कहा – ’56 इंच की है देन’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो देश की किसी भी बड़ी समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से शायद ही चूके हो। लेकिन अब राहुल गांधी ने ऐसी तमाम समस्याओं की एक फेहरिस्त बनाकर ही परोस दी है और इन सभी समस्याओं के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सीधा जिम्मेदार ठहरा दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को। देश में बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी से लेकर देश के धार्मिक मसलो तक के लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। शायद कुछ ऐसा ही कहना चाह रहे हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की और सीधा निशाना साध दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि महंगाई व बेरोजगारी आसमान छू रही है। रसोई गैस, तेल ,अनाज ,वेक्सीन जनता की पहुंच से बाहर है।किसान ,छात्र,सैनिक , छोटे दुकानदार,MSME, मध्यम वर्ग बड़ी मुश्किलों में है।PSU -PSB की सेल लगी है।लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचला जा रहा है।कई जगह भारत भूमि पर चीन का कब्जा है।और वे कहते हैं कि धर्म भी संकट में है। राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट के अंत में लिखा कि ’56 इंच की देन’।

इस प्रकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की हर एक समस्याओं के लिए चाहे वह बेरोजगारी हो ,रसोई गैस के बढ़ते हुए दाम हो, देश में वैक्सीन की कमी हो, किसानों का मुद्दा हो या आम आदमी की परेशानी हो , लोकतंत्र से जुड़ा कोई संवैधानिक मामला हो राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही हर संकट के लिए अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराने का प्रयास किया है। वैसे तो राहुल गांधी हर मुद्दे को लेकर अलग-अलग बयान देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने एक ही बयान में देश के हर मुद्दे को जोड़ दिया है। और हर मुद्दे के पीछे की समस्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर लाद दिया है।

MUST READ