बुलेटप्रूफ जैकेट से लेकर ड्रोन तक,रूस से ये बड़े तोहफे लेकर वापस लौटे हैं तानाशाह किम जोंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग हालही में रूस की यात्रा पर गए हुए थे। किम जोंग के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई थी।वहीं पुतिन और किम जोंग की मुलाकात के बाद अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी तिलमिला गए हैं।
हालाँकि अब एक हफ्ते के रूस दौरे के बाद किम जोंग वापस अपने देश उत्तर कोरिया लौट आये हैं। वे अपनी स्पेशल ट्रेन से ही स्वदेश पहुंचे। लेकिन इस वापसी को लेकर कुछ ऐसी खबरे भी सामने आई है जिन्होंने उत्तर कोरिया के दुश्मन देशो की चिंता बढ़ा दी है।
तोहफों में हथियार लेकर आये किम जोंग
किम जोंग को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया जा रहा है। इस दावे के मुताबिक किम जोंग को रूस ने तोहफे में कई हथियार दिए हैं। इनमे पूर्वी रूसी क्षेत्र प्रिमोरी के गवर्नर ने बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन का एक सेट गिफ्ट किया है। रूसी मीडिया TASS के मुताबिक, यह जैकेट छाती, कंधे, गले और कमर पर सुरक्षा प्रदान करता है।
ये भी लेकर गए किम जोंग
इसके अलावा रूसी मीडिया का दावा है कि किम को उसी क्षेत्र में बने 5 कामिकेज ड्रोन, साथ ही एक जेरेनियम – 25 एयरक्राफ्ट टाइफ टोही ड्रोन भी गिफ्ट किया गया, इसके अलावा स्पेशल कपड़ों का एक सेट भी उन्हें गिफ्ट किया गया, जो धर्मल इमेजिंग कैमरों के लिए इनविजिबल है.