भवानीपुर विधानसभा से ममता ने भाजपा के विरूद्ध भरी हुंकार,कहा-नही बनने देंगे देश को तालिबान
बंगाल उपचुनाव में प्रचार प्रसार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है जिसको लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा ने एक दूसरे के विरुद्ध हमलों की गति बढ़ा दी है। वही बंगाल उपचुनाव में तालिबान शब्द की मौजूदगी भी जमकर देखने को मिल रही है।
जहां बीते दिन भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने प्रदेश की कमान संभालते ही ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा की लड़ाई बंगाल में तालिबान के विरुद्ध है तो वहीं अब इसके पलटवार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और भवानीपुर विधानसभा से टीएमसी की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा निशाना साधा है।
बुधवार को ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा जुमलो की पार्टी है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा झूठ बोलती है कि हम बंगाल में दुर्गा और लक्ष्मी पूजा करने नहीं देते हैं।
ममता बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी ,अमित शाह जी हम आपको भारत को तालिबान की तरह बनाने नहीं देंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत अखंड रहेगा ।गांधीजी, नेताजी ,विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध और जैन सभी देश मे एक साथ रहेंगे।हम किसी को भी भारत को बांटने नही देंगे।