फोर्ड के जाने से देश की 4 हजार कंपिनयों हो सकती हैं बंद, राहुल ने कहा – जब नौकरी नहीं तो क्या संडे क्या मंडे
देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाकर सरकार पर निशाना साध रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए बड़ा हमला किया है। अपने ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी ने संडे थॉट शेयर किया। रविवार के अपने विचार में राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर बड़ा प्रहार किया जिसमें राहुल में एक मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमे दावा किया गया है कि देश में आने वाले दिनों में 4000 कंपनियां बंद हो सकती है । इस मीडिया रिपोर्ट के सहारे ही राहुल ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब नौकरी ही नहीं रहेंगी तो फिर संडे और मंडे का कोई फर्क नहीं रहेगा।
रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमला बोलते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार का विकास ऐसा है कि सोमवार और रविवार का फर्क ही खत्म कर दिया जब नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार और क्या सोमवार। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ वह मीडिया रिपोर्ट भी साझा की जिसमें दावा किया गया है कि देश से फोर्ड के जाने के बाद लगभग 4000 कंपनियों में ताला लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत से अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है जिसके चलते कंपनी और इससे जुड़े डीलरों के हजारों कर्मचारियों के सामने रोजगार को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फोर्ड के भारत में लगभग 170 डीलर पार्टनर हैं जो पूरे देश में 400 शोरूम चलाते हैं जिनमें हजारों कर्मचारी काम करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि फोर्ड के बंद होने से लगभग 4000 छोटी-बड़ी कंपनियों में भी ताला लग जाएगा और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।