जान की बाजी लगाकर 4 जवानों ने पाई शहादत.. दूसरी तरफ वतन से गद्दारी करते एक गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं। वहीं राजौरी में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले राजौरी में सेना के राइफलमैन रवि कुमार शहीद हो गए, तो सेना की मादा डॉग भी गोली लगने से मारी गई। वहीं मप्र के भोपाल से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है, जो कि पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था।
नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट का बडग़ाम में नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राजौरी मुठभेड़ पर भारतीय सेना के ब्रिगेडियर सौमीत पटनायक ने बताया कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व भारतीय सेना का कुत्ता केंट और उसका हैंडलर कर रहे थे। जब केंट आतंकियों की लोकेशन के काफी करीब आ गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इस ऑपरेशन के दौरान सैनिक केंट, तीन सैनिक और एक अन्य को चोटें आईं। एक सैनिक रवि कुमार चोटों के बाद खून की कमी के कारण शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
जमीर बेचकर जवान ने की गद्दारी
पंजाब की पटियाला पुलिस ने कथित तौर पर ड्रग तस्कर को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में एक सैनिक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि हमने अमरीक नाम के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके फोन से भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी बरामद की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह जानकारी उसे मनप्रीत शर्मा नाम के सिपाही से मिली थी। हमारी टीम ने उसे मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्वीकार किया है कि उसने यह जानकारी अमरीक को दी थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा की गई थी।