पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने कहा T20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाजी का रहेगा बोलबाला

Liberal Sports Desk :दक्षिण अफ्रीका के कोच व दिग्गज विकेटकीपर रहे मार्क बाउचर ने आईपीएल व 20-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा है कि यूएई में आईपीएल होने से यूएई की विकेट सूख व टूट जाएंगी जिससे T20 वर्ल्ड कप में स्पिनर का बोलबाला होने वाला है।

180 रन और 200 रन वाली विकेट नहीं रहेंगी

मार्क बाउचर ने कहा कि “यूएई में इस तरह की विकेट नहीं बचेगी जिसमे आसानी से रन बनाए जा सके आईपीएल के बाद ऐसी विकेट नही रहेगी जैसी दक्षिण अफ्रीका में रहती है जहां 180 से 200 रन भी आसानी से बनते हैं।

आईपीएल के तुरंत बाद होना है T20 वर्ल्ड कप का आयोजन

आपको बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद ही T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में ही होना है ऐसे में मार्क बाउचर का यह बयान स्पिनर्स के लिए खुशी देने वाला है।टी 20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरू होना है।

MUST READ