संजू सैमसन को दूसरे वनडे में ड्राप करने पर पूर्व स्पिनर ने जताई आपत्ति
भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने पर आपत्ति जताई है। मुरली कार्तिक का कहना है कि संजू सैमसन ने पिछले मुकाबले में रन भी बनाए थे लेकिन गेंदबाजी के ऑप्शन ना होने के कारण उन्हें ड्राप कर दिया गया।
कार्तिक ने कहा कि आप गेंदबाजी ऑप्शन की बात करते हैं लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हमारे जो टॉप 6 बल्लेबाज हैं वह गेंदबाजी नहीं करते हैं। मैंने पहले भी कहा था कि यह संजू सैमसन के लिए काफी तफ़ कॉल है। हम सब बात करते हैं कि वह कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह आते हैं और अच्छे रन बनाते हैं। इसलिए उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए थे।