पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार.. तोशखाना मामले में पाए गए दोषी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार जिला और सत्र अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी पाया और 3 साल की सजा सुनाई है। ट्रायल कोर्ट के जज ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इमरान खान को लाहौर के जमान पार्क वाले घर से इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें लाहौर से इस्लामाबाद ले जाने की तैयारी की जा रही है। सजा होने के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव लडऩे से अयोग्य भी हो गए हैं। हालांकि इस सजा के खिलाफ इमरान खान ऊपरी अदालतों में अपील कर सकते हैं। उनके वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं।

यह है तोशखाना मामला
प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए इमरान खान पर 2018 से 2022 के दौरान सरकारी उपहारों को खरीदने और बेचने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने का आरोप था। ये उपहार इमरान खान को विदेश यात्राओं के दौरान मिले थे और इनकी कीमत 140 मिलियन डॉलर से अधिक थी। सुनवाई के बाद इमरान खान को संपत्ति छिपाने और सरकारी उपहार बेचने के मामले में दोषी पाया गया हालांकि, इमरान खान के वकीलों ने ट्रायल कोर्ट के न्यायशीश दिलावर हुमायू पर पहले ही पक्षपात करने का आरोप लगा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान में एक बार फिर बवाल बढऩे की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान में अंतरिक सरकार का गठन होना है, जिसके बाद चुनाव होंगे। इससे पहले इमरान खान के चुनाव लडऩे पर रोक से हिंसा की आशंका गहरा गई है।

MUST READ