न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान की हालत नाजुक, जीवन और मौत के बीच कर रहे संघर्ष
Liberal Sports Desk : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिस केन्स की हालत इस वक्त बेहद नाजुक है। 51 वर्षीय क्रिस केर्न्स इस समय कैनबरा के एक अस्पताल में लाइट सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार क्रिस कैंर्न्स की मुख्य धमनी की परत फट गई है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कैनबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट माने तो क्रिस केर्न्स की हालत अभी बेहद नाजुक स्थिति में है। उनके कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं उन्हें फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है लेकिन उनके ऊपर अब तक किसी भी तरह के इलाज का कोई ऐसा नहीं हो पाया है। न्यूज़ीलैंड हेराल्ड अखबार के मुताबिक क्रिस कैंर्न्स की बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द सिडनी के किसी विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती किया जा सकता हैं।
क्रिस क्रेन्स बीते काफी समय से अपनी पत्नी व बच्चो के साथ केनबरा में ही रहते हैं। क्रिस क्रेन्स स्मार्ट स्पोर्ट्स नाम की एक कम्पनी में चीफ एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करते हैं।
क्रिस क्रेन्स ने न्यूजीलैंड के लिए लंबे अरसे तक क्रिकेट खेला है उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट 215 वनडे मैच भी खेले हैं। क्रेन्स ने 62 टेस्ट मैचों में 218 विकेट लेने के साथ- साथ 3320 रन भी बनाये हैं।वही 215 वनडे मैचों में क्रेन्स के नाम 201 विकेट के साथ 4950 रन बनाए हैं।