पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भाजपा पर फूटा गुस्सा, मध्य प्रदेश में सरकार को बताया बेशर्म
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा प्रहार किया है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मध्य प्रदेश की सरकार को बेशर्म तक कह दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत से हुई मौतों को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए सरकार को झूठा और बेशर्म करार दिया है कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है! कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते हैं। बता दें कि कमलनाथ मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर लगातार प्रदेश सरकार पर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था ऊपर हमला बोलते रहे हैं वहीं अब उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के दामन में झूठा और बेशर्मी का धब्बा भी लगा दिया।
कमलनाथ ने इसके साथ ही कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा कमलनाथ ने कहा कि हमारे विधायकों ने बाढ़ की आपदा राहत को लेकर महंगाई पर किसानों की समस्याओं महिला अत्याचार प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर और कई मुद्दों पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से भी कई जन हितेषी मुद्दों को उठाने की तैयारी की थी लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नहीं है कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो इसलिए पहले ही सत्र का समय कम रखा है और बाद में उसे 4 घंटे में ही समाप्त कर दिया।