ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को मिली नेशनल टीम की बड़ी जिम्मेदारी,बनाये गए मुख्य चयनकर्ता
Liberal Sports Desk : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। जॉर्ज बेली जो ट्रेवर्स होन्स की जगह लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यह घोषणा की है। जार्ज बेली को फरवरी माह में चयन समिति का हिस्सा बनाया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में जॉर्ज बेली ने कहा “मैं ट्रेवर को उनके अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हु जिन्होंने लम्बे समय तक ऑस्ट्रलियाई टीम की सफलता में अपना योगदान दिया है। उन्होंने मुझे भी एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मदद की थी।
राष्ट्रीय टीम के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि बेली और मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की तलाश शुरू कर दी है।
जॉर्ज बेली का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर शानदार कैरियर रहा है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 3044 रन बनाए हैं जिसमे उनके नाम 22 अर्धशतक व 3 शतक भी शामिल है। बैली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं। साथ ही उन्होंने वनडे और टी 20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी की है।