क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे मौके जब मैदान पर ही भिड़ गए क्रिकेट खिलाड़ी

Liberal Sports Desk :क्रिकेट के खेल को एक जेंटलमैन खेल कहा जाता हैं। और कई मौकों पर यह बात हमें क्रिकेट के मैदान पर देखने भी मिलती है जब खिलाड़ी आपस में दोस्ताना अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन इससे उलट क्रिकेट के इसी मैदान पर हम खिलाड़ियों के बीच आपस में गहमागहमी भी देखते हैं। वैसे तो क्रिकेट को गेंद और बल्ले के बीच संघर्ष का खेल कहा जाता है लेकिन कई ऐसे मौके हुए हैं जब खिलाड़ियों ने विरोधी खिलाड़ियों से झगड़ा भी मोल लिया है। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच मौके के बारे में बताने जा रहे हैं जब क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई दिए।

जावेद मियांदाद vs डेनिस लिली : 1981 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। तब पाकिस्तान की ओर से जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी घातक गेंदबाज डेनिस लिली कर रहे थे। तभी डेनिस लिली और जावेद मियांदाद किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई थी कि जावेद मियांदाद बल्ला उठाकर डेनिस लिली को मारने बढ़ गए थे। मामला इतना बढ़ गया था कि खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा तभी अंपायर ने मामले को शांत कराया।

शाहिद अफरीदी vs गौतम गंभीर : क्रिकेट के मैदान पर गौतम गंभीर एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर ही गौतम गंभीर आमतौर पर गंभीर खिलाड़ी नहीं है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गौतम गंभीर की क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों से झगड़ा हुआ है और एक बड़ा झगड़ा 2007 में कानपुर में भारत और पाकिस्तान वनडे के बीच देखने मिला जब गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी आपस में भिड़ गए। इस मुकाबले में गौतम गंभीर ने एक शॉट खेला और रन लेने के लिए भागे।तभी उन्हें शाहिद अफरीदी की कोहनी लग गई। इसके बाद गौतम गंभीर अफरीदी पर इतने भड़क गए कि उन्होंने अफरीदी के ऊपर गालियां देना भी शुरू कर दी। शाहिद अफरीदी भी गौतम गंभीर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते नजर आए मामला इतना बढ़ गया कि खिलाड़ी और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा और मामला शांत हुआ।

इवन लुइस vs अली खान : कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान एक मैच खेला जा रहा था। जिसमें बल्लेबाजी कर रहे थे धाकड़ बल्लेबाज इविन लुईस और गेंदबाजी कर रहे थे अली खान। तभी लुइस ने एक शॉट खेला और नॉन स्ट्राइक एंड पर गए। तभी अली खान से इविन लुईस झगड़ पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की भी हो गई जिसके बाद काफी देर बातचीत हुई और मामले को शांत करवाया गया।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ vs युवराज सिंह : एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के बीच 2007 T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए झगड़े को कौन भूल सकता है। इसी झगड़े के बाद युवराज सिंह ने स्टूअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह गेंदों पर छह छक्के मार कर इतिहास रच दिया था। दरअसल इस मुकाबले में युवराज सिंह के स्टूअर्ट ब्रॉड पर छह छक्के लगाने से ठीक पहले युवराज सिंह ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद पर एक चौका लगाया था जिसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ युवराज सिंह से भिड़ गए थे। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गर्दन काट देने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद युवराज सिंह इतने बौखला गए थे कि वे हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना चाहते थे और उस मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा कर भी दिया। दरअसल उस मुकाबले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि महेंद्र सिंह धोनी को बीच-बचाव करना पड़ा था।

केविन पीटरसन vs मिचेल जॉनसन: क्रिकेट के मैदान पर केविन पीटरसन और मिचेल जॉनसन दोनों ही एक शानदार प्रतिस्पर्धी रहे हैं।जब भी यह खिलाड़ी आपस में एक दूसरे के सामने खेलते हुए नजर आए हैं इन दोनों के बीच एक शानदार प्रतिस्पर्धा देखने मिली। लेकिन एशेज सीरीज के एक मैच के दौरान केविन पीटरसन और जॉनसन आपस में इस कदर भिड़ गए थे कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा।

दरअसल मिचेल जॉनसन केविन पीटरसन के सामने बोलिंग कर रहे थे तभी मिचेल जॉनसन अपना रनअप लेकर गेंदबाजी करने आ रहे थे और केविन पीटरसन ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया जिसके बाद जॉनसन गुस्से में आ गए और उन्होंने जिन केविन पीटरसन की ओर फेंक दी। उसके बाद जॉनसन हो केविन पीटरसन के बीच कुछ बातचीत भी हुई उसके बाद लगातार उस मैच में पीटरसन और जॉनसन के बीच गहमागहमी देखने मिली।

MUST READ