नॉटिंघम टेस्ट मैच की पिच की पहली तस्वीर आई सामने, भारतीय टीम के लिए बढ़ी मुसीबतें
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने पिच की पहली तस्वीर शेयर की है जिसे देख भारतीय खिलाड़ियों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि पिच पर घांस दिखाई दे रही है जो कि इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को बेहद रास आएगी।
वैसे तो इंग्लैंड में हर मैदान पर स्विंग गेंदबाजों के लिए हमेशा ही मदद रहती है लेकिन यदि पिच पर घास हो तो जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों को खेल पाना बेहद ही मुश्किल होता है। और अब तक जो पहली तस्वीर आई है उससे तो यही लग रहा है कि पिच पर घास देख इंग्लैंड के गेंदबाज बेहद खुश नजर आ रहे होंगे।
भारतीय टीम डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में पिच पर घास देखकर भारतीय गेंदबाज भी खुश नजर आ रहे होंगे। लेकिन भारतीय बल्लेबाज थोड़ी चिंता में जरूर होंगे क्योंकि जब पिच पर घास होती है तो बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना बेहद ही कठिन होता है।
यदि स्विंग गेंदबाजी के पलड़े की बात करें तो इंग्लैंड के पास बेहतर स्विंग तेज गेंदबाज मौजूद हैं। भारतीय टीम के पास सीम गेंदबाज हैं जो एक लाइन पर गेंदबाजी करते हैं। लेकिन इंग्लैंड के जो गेंदबाज होते हैं वे गेंद को स्विंग कराने के लिए देखते हैं ऐसे में यह पिच इंग्लैंड के गेंदबाजों को रास आने वाली है।