वर्ल्ड कप के पहले एक्सपेरिमेंट.. 10 मैच ही बचे, न कोई ब्लूप्रिंय, न ही तैयारी

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में ही होना है। इस लिहाज से देखें तो अब सिर्फ दो महीने का ही समय शेष बचा है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले भारत ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 10 वनडे मैच ही खेलेगा। बाकी टीमें जब सालों से विश्व कप की तैयारी कर रही हैं, तब टीम इंडिया की तैयारी आधी-अधूरी ही लग रही है। अब भी बैटिंग ऑर्डर निश्चित नहीं है और प्लेयर्स को आजमाने का दौर लगातार जारी है।

बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट, बॉलर्स भी तय नहीं

बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, तो बॉलर्स भी तय नहीं लग रहे। यह सब देखकर लग रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ के पास न तो कोई ब्लू प्रिंट है और न ही अब तक ये तय किया है कि किन 15 या 16 खिलाडिय़ों को टीम में मौका मिलेगा। वेस्टइंडीज में कोच राहुल द्रविड़ नए-नए खिलाडिय़ों को आजमा रहे हैं, तो टीम की धुरी रोहित और विराट को ड्रॉप कर दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि विश्व कप से बाहर हो चुकी टीम वेस्टइंडीज से हार कर क्या टीम का मनोबल नहीं गिरेगा? टीम की हालत ऐसी हो गई है कि वह किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकती है और किसी भी टीम से हार भी सकती है।
विश्व कप से पहले रोहित और विराट को आराम देने के फैसला लिया गया, तो इसका नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर दी।
ये खिलाड़ी होंगे अंदर-बाहर

-ईशान किशन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जडक़र विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पर दावा मजबूत कर दिया है।
-सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल सके। आक्रामक खेलना सूर्या की दावेदारी को कमजोर कर गया। ऐसे में शायद ही वे विश्व कप में जगह बना पाएं।
-संजू सैमसन दूसरे मैच में 19 गेंद में नौ रन ही बना सके। ऐसे में उनका स्थान भी निश्चित नहीं है।

  • अक्षर पटेल 1 रन ही बना पाए और गेंदबाजी में भी कुछ नहीं कर पाए, ऐसे में उनका स्थान भी खतरे में है।
    -श्रेयस अय्यर के फिट होने का इंतजार है और जसप्रीत बुमराह की वापसी होने पर उनका स्थान निश्चित लग रहा है।

MUST READ