बिहार में बेखौफ बदमाशों ने रेस्टोरेंट में कर दी फायरिंग.. छिपते-भागते नजर आए लोग
बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने सदर थाना के रेवा रोड स्थित एसआर ग्रांड रेस्टोरेंट में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद रेस्टोरेंट में बैठे लोग छिपते और भागते नजर आए। कुछ लोग टेबल के नीचे छिप गए तो कुछ रेंगते हुए किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। जिस समय ये घटना हुई, उस समय बर्थडे पार्टी चल रही थी और रेस्टोरेंट में करीब 35 गेस्ट मौजूद थे। यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
20 राउंड से अधिक फायरिंग
रेस्टोरेंट के मालिक प्रिंस ठाकुर का दावा है कि बदमाशों ने 20 राउंड से अधिक फायरिंग की है। उनका कहना है कि कारोबारी प्रतिस्पर्धा में वर्चस्व बनाने के लिए और दशहत फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को 9 एमएम गोलियों के खोखे मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि ये गोली पुलिस और आर्मी को सप्लाई होती है। करीब 10 महीने पहले ही यह रेस्टोरेंट खुला है। प्रिंस का कहना है कि उनकी हत्या की नीयत से आधा दर्जन अपराधी पहुंचे थे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
पहले मालिक को पूछा और फिर चलाईं गोलियां
बाइक पर आए चार बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक प्रिंस ठाकुर के बारे में पड़ताल की थी। उनके छोटे भाई प्रियांशु ने उन्हें बताया कि प्रिंस ठाकुर वहां नहीं हैं। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग के बाद बदमाश वहां भाग गए।
इधर रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय में जवाहर चौधरी नाम के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ने कहा कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक का बेटा यहां नहीं रहता, वह आ रहा है, उससे पूछताछ करेंगे। जांच चल रही है।