श्रीगंगानगर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भाजपा नेता के साथ की धक्का-मुक्की ,फाड़े कपड़े

राजस्थान के श्रीगंगानगर में भाजपा नेता के साथ किसानों के द्वारा अभद्रता कर कपड़े फाड़ने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब भाजपा नेता महंगाई और सिंचाई को लेकर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे तभी किसानों का गुस्सा उन पर फूट गया और किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सरकार द्वारा पारित 3 नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे तथाकथित किसानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ प्रदर्शनकारी किसानों ने धक्का-मुक्की की यहां तक की उनके कपड़े फाड़ डाले।वही स्थिति यहां तक बन गई कि पुलिस को भाजपा नेता को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भीड़ के ऊपर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा अचानक बीजेपी नेता पर हमला करने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।बता दें कि इस घटना को लेकर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निंदा की है। बता दें कि घटना के वक्त भाजपा नेता सिंचाई के पानी व महंगाई को लेकर कलेक्टर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

MUST READ