इंग्लैंड टीम के इस खिलाड़ी को टीम में जगह ना मिलने से फैंस व दिग्गज हैरान, क्या खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर
Liberal Sports Desk :पाकिस्तान के विरुद्ध खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने सोमवार को अपनी रिवाइज्ड टीम की घोषणा की उस टीम में 9 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए पदार्पण नहीं किया है और सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को भी टीम में मौका मिलेगा लेकिन इंग्लैंड टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा नहीं जताया है और उन्हें अपने प्लान का हिस्सा नहीं बनाया है।
तीन खिलाड़ी व चार सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद इंग्लैंड ने बदली पूरी टीम
सोमवार को ईसीबी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए बताया कि इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी जो हाल ही में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज खेले थे उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और इंग्लैंड को 8 जुलाई से पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे सीरीज का आगाज करना था ऐसे में इंग्लैंड टीम ने युवा टीम का चयन किया है जिसमें एलेक्स हेल्स का नाम नदारद है
एलेक्स हेल्स की टीम में ना होने से दिग्गज हैरान
सोमवार को चयन की गई इंग्लैंड की टीम में इंग्लैंड टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके एलेक्स हेल्स को टीम में जगह नहीं दी गई है जिसके बाद ट्विटर और सोशल मीडिया पर फैंस और दिग्गज इस फैसले पर है हैरानगी जताते हुए नजर आए हैं। कई दिग्गजो का यह भी कहना है कि अब एलेक्स हेल्स का करियर खत्म हो चुका है
माइकल वॉन ने ट्विटर पर जाहिर की अपनी हैरानगी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व खिलाड़ी माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स के ना चुने जाने को लेकर कहा कि” तो इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स नहीं… यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत होना चाहिए यह बेहद दुख की बात है कि एक खिलाड़ी जिसने बहुत बड़ी गलती की उसे सजा दी गई लेकिन दोबारा मौका नहीं दिया जा सका हम सभी हर हफ्ते गलती करते हैं जो कहते हैं कि हम गलतियां नहीं करते वह झूठ बोलते हैं।