मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बयान ,कहा योगी फिर बने मुख्यमंत्री तो छोड़ दूंगा यूपी

मशहूर शायर मुनव्वर राणा अपने विवादित बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं वहीं अब मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर फिर एक बार बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर योगी सीएम बनते हैं तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे और कोलकाता वापस चले जाएंगे।

दरअसल शायर मुनव्वर राणा ने ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा ओवैसी मुसलमानों का वोट बांटने के लिए यूपी आए हैं उन्होंने कहा कि ओवैसी के वजह से अगर प्रदेश में भाजपा जीती है और योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनाया जाता है तो वह यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाएंगे मुनव्वर राणा का कहना है कि ओवैसी यूपी आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं इस तरह वे मुसलमानों के वोट बैंक को बांट कर भाजपा की मदद कर रहे है।

विवादित बयानों से रहा है पुराना नाता

यह कोई पहली दफा नहीं है जब मुनव्वर राणा अपने बयानों के चलते विवादों में आए हैं इससे पहले भी मुनव्वर राणा कई मुद्दों को लेकर विवादित बयान देते आए हैं।

फ्रांस में हुई हत्या को ठहराया था जायज

बीते साल कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या करने की घटना सामने आई थी जिसके बाद मुनव्वर राणा ने बयान देते हुए कहा था कि अगर मजहब मां के जैसा है अगर कोई आपकी मा या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वह गुस्से में है ऐसा करने को मजबूर है उन्होंने कहा कि मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया था किसी को इतना मजबूर ना करो कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।

सीएए एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान कहा था यूपी में लगता है डर

सीएए एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध के समय मुनव्वर राणा ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में रहने से डर लगने लगा है उन्होंने भाजपा पर आरोप भी लगाया था कि भाजपा का मकसद मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाना है।

MUST READ