टी20 विश्व कप से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मचा दिया तूफान, विरोधी टीमों को रहना होगा सावधान

Liberal Sports Desk : मंगलवार को आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। और इंग्लैंड में एक खिलाड़ी ने तूफान मचा दिया है और वह खिलाड़ी t20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम से खेलने का सबसे बड़ा दावेदार भी है। ऐसे में विरोधी टीमों को इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा क्योंकि यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट का वर्तमान समय में बेहद ही खतरनाक खिलाडी है।

हंड्रेड लीग में लियम लिविंगस्टोन ने लगाए 10 छक्के

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग के एक मुकाबले में बर्मिंघम फोनेक्स की टीम से खेलते हुए धाकड़ T20 बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने मात्र 40 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चौकों से ज्यादा छक्के लगा डाले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 3 चौके लगाए और टी-20 विश्व कप के लिए विरोधी टीमों को यह संदेश भी दे दिया कि अब यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप में भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें 1 महीने पहले पाकिस्तान के विरुद्ध नियम लिविंगस्टन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 शतक मात्र 42 गेंदों पर लगा दिया था। इस लिहाज से ये खिलाड़ी इन दिनों बेहद फॉर्म में दिखाई दे रहा है इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि उनके पास एक बेहद ही बड़ा टी 20 बल्लेबाज आ गया है।

MUST READ