यूरो कप 2021 : तीन बार का चैंपियन स्पेन पांचवीं बार यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा।

Liberal Sports Desk :यूरो कप 2021 के पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने स्वीटजरलैंड की टीम को मात देते हुए यूरो कप के सेमीफाइनल में पांचवी बार जगह बना ली है

स्पेन ने स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से दी मात

आपको बता दें यूरो कप 2021 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को 3-1 से मात दे दी है आपको बता दें 8वे मिनट में स्विट्जरलैंड के डेनिस जकारिया ने ऑन गोल किया था, इसके साथ ही यह यूरो कप का आठवां ऑन गोल था वहीं 68वे मिनट में जाकिरी के गोल ने स्कोर को बराबर कर दिया था

अतिरिक्त समय में गोल ना होने के कारण पेनल्टी शूटआउट कर लिया गया सहारा

स्पेन और स्विट्जरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में अतिरिक्त समय में गोल ना होने के कारण पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें स्पेन ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से मात दे दी और पांचवी बार यूरो कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली।

MUST READ