वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहा इंग्लैंड का नया विराट कोहली

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच इस वक्त 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। इस वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से 3-1 के बड़े अंतर से जीत लिया। इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट के बाद वापसी की और शानदार पारियां भी खेली। लेकिन इंग्लैंड की टीम के नए सुपरस्टार खिलाड़ी हैरी ब्रुक वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। दरअसल हैरी ब्रुक इस वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैरी ब्रुक

इंग्लैंड की टीम के नए सुपरस्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक जिन्हें इंग्लैंड का नया विराट कोहली भी कहा जा रहा है उन्होंने अब तक छह वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 6 वनडे मुकाबले में उन्होंने एक ही बड़ी पारी खेली है। यानी एक मुकाबले में उन्होंने 75 गेंद पर 80 बनाए थे उसके अलावा वह अगली पांच पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। हैरी ब्रुक का प्रदर्शन T20 और टेस्ट में तो बेहद लाजवाब चल रहा है लेकिन अगर उन्हें वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में देखा जा रहा है तो उनका प्रदर्शन कहीं ना कहीं इंग्लैंड के खेमे को निराशा ही दे रहा होगा।

MUST READ