इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Liberal Sports Desk : इंग्लैंड के खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विरुद्ध हुए पहले टी-20 मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे छक्के लगाए। लियम लिविंगस्टोन की पारी के कारण ही एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड T20 मुकाबला जीत भी सकता है लेकिन अंततः वे आउट हुए और इंग्लैंड T20 मुकाबला हार गया।लेकिन इस हार के बावजूद लिविंगस्टन ने इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया है
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने लियम लिविंगस्टोन
लिविंगस्टन जब पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त इंग्लैंड की टीम 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन लिविंगस्टन ने आकर पूरे मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने सबसे पहले मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर T20 क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। लेकिन नियम लिविंगस्टन यहीं पर नहीं रुकने वाले थे उनका इरादा कुछ और ही था। उन्होंने अपनी पारी आगे बढ़ाते गए और टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। लियम लिविंगस्टोन ने मात्र 42 गेंदों पर शतक लगाकर T20 क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
अपने ही देश के खिलाड़ी डेविड ममलान के रिकॉर्ड को तोड़ा
लियम लिविंगस्टोन ने मात्र 42 गेंदों पर शतक लगाने के साथ ही अपने ही देश के खिलाड़ी डेविड मलान के न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए गए 48 गेंदों में T20 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।और इंग्लैंड के T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले लिविंगस्टन की ऐसी पारी इंग्लैंड की टीम को एक अलग ही आत्मविश्वास प्रदान करेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के पास शानदार बल्लेबाजों की भरमार है और उस लिस्ट में लियम लिविंगस्टोन का नाम भी शामिल हो गया है।
लियम लिविंगस्टन ने छक्कों की ऐसी बारिश की की एक- एक ओवर में वह दो- दो तीन -तीन छक्के लगा रहे थे।कुल मिलाकर उन्होंने 9 छक्के पूरे मैच में लगाए।लियम लिविंगस्टोन इतने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे कि उन्हें रोक पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा था ऐसे में शादाब खान की एक गेंद को सीमा पार पहुचाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।