भारतीय टीम से डर गया था इंग्लैंड,इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जिस तरह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रौंदते हुए 151 रनों से जीत दर्ज की। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम से इंग्लैंड डर गया था।

डेविड लॉयड ने डेली मेल को कहा कि ” इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम से डर गई थी और भारतीय कप्तान विराट कोहली एक सस्ते सूट की तरह इंग्लैंड टीम के ऊपर थे। इंग्लैंड की टीम सामना नहीं कर सकी। इसलिए अब इस सीरीज में इंग्लैंड को डटकर लड़ना होगा।

लॉयड ने कहा कि “विराट कोहली और रवि शास्त्री बखूबी जानते थे कि हम दोबारा इंग्लैंड की टीम को दबाव में ला सकते हैं इंग्लैंड की टीम बेहद नरम थी। उनके पास ऐसा कोई कप्तान नहीं था जो टीम को दबाव में ला सके

भारत की टीम ने जिस प्रकार से लॉर्ड्स टेस्ट में प्रदर्शन किया है उसके बाद से हर तरफ भारतीय टीम के दिग्गज तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जिस प्रकार से भारत के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया उसके बाद लगातार भारतीय टीम की तारीफ हो रही है।और अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को पूरी सीरीज में इसी तरह से दबाव में रखेगी।

MUST READ