इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने बताई आईपीएल छोड़ने की वजह

Liberal Sports Desk : इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने कुछ दिन पहले 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के दूसरे फेज स अपना नाम वापस ले लिया। क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने अचानक ही आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। आपको बता दें कि मई में आईपीएल के प्रथम चरण में क्रिस वोक्स ने दिल्ली कैपिटल टीम से कई मैच भी खेले थे लेकिन अब वह इस बार आईपीएल खेलने नहीं आ रहे हैं और एक बार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और यह वजह भी बता दी है कि आखिर उन्होंने आईपीएल को किस वजह से छोड़ा है।

क्रिस वोक्स ने कहा कि आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप का आयोजन लगातार होना है और उसके ठीक बाद एशेज सीरीज भी होना हैं ऐसे में उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है। उनका कहना है कि एक साथ तीन टूर्नामेंट खेलना बेहद मुश्किल है मेरे पास केवल दो ही विकल्प थे या तो मैं आईपीएल खेलू या T20 वर्ल्ड कप। क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया जाऊंगा।

दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेन दौरसस को टीम में चुन लिया गया है। इस खिलाड़ी को अभी केवल बिग बैस लीग खेलने का ही अनुभव है ऐसे में देखना यह है कि क्रिस वोक्स की कमी को किस तरह से ये खिलाड़ी आईपीएल में पूरा कर पाएगा।

MUST READ