इंग्लैंड को सता रहा ‘विराट’ का खौफ, उनको जल्द आउट करने की रणनीति बनाने में जुटा यह गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मेदान पर 5 फरवरी को खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पहला कोरोना टेस्ट भी हो चूका है और रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस धमाकेदार टेस्ट सीरीज से पहले भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार तरीके से टेस्ट सीरीज जीतकर लौटी है। हालांकि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी मान चुके हैं की भारत को उसके घर में हराना सबसे मुश्किल काम है। अब विराट कोहली का खौफ भी इंग्लैंड को सताने लगा है और इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली ने उनको आउट करने पर बड़ा बयान भी दिया है।

विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर अली ने कहा – विराट मौजूदा समय का सबसे शानदार खिलाड़ी है और हमें समझ नहीं आ रहा की कैसे उनका जल्द आउट किया जाएगा क्योंकि वह ऐसा बल्लेबाज है जिसकी कमजोरी ही पता नहीं चलती। अली ने आगे कहा किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के लिए उनकी कमजोरियों को देखना पड़ता है पर विराट कोहली जिस तरीके से खेलते हैं उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से विराट कोहली के हाथों में होगी और अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे और कोहली का साथ निभाएंगे। अली से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट भी मान चुके हैं की कोहली के वापिस आने से टीम को मजबूती मिलेगी और भारत को चुनौती देना हमारे लिए कठिन होगा।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने भी कहा था की जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है, उसे देखकर ऐसा लगता है की विराट सेना इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा देगी। स्वान ने ये भी कहा था की इंग्लैंड की टीम रुट पर काफी निर्भर करती है और भारत को हराने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने की जरूरत है। इंग्लैंड के इस पूर्व गेंदबाज के हिसाब से अगर इंग्लैंड टीम भारत को इस सीरीज में हराने में सफल होती है तो यह उनके लिए एशेज से भी बड़ी जीत होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अब पहले जैसी खतरनाक टीम नहीं रही। अब अंदाजा लगाया जा सकता है की इंग्लैंड टीम भारत से पहले ही डर चुकी है पर कप्तान कोहली इस टीम को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि इंग्लैंड भी हाल ही में श्रींलंका को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत आई है।

वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करे तो पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीमें सामने आ चुकी है। भारत की टीम में हार्दिक पांडया और इशांत शर्मा की वापसी हो चुकी है जिसका फायदा टीम को मिल सकता है जबकि ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने वाले कुछ खिलाड़ियों को अभी आराम भी दिया गया है। वहीं इंग्लैंड टीम में भी उनके भरोसेमंद खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी हो चुकी है जिसके बाद टीम का होंसला जरूर बढ़ जाएगा। चेन्नई में दोनों टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। चेन्नई में अबतक हुए 9 टेस्ट मैचों में से 5 भारत ने जीते है और 3 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते है। अब देखना होगा की मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों की तैयारी कैसी रहती है और कौन प्लेइंग इलेवन देखने को मिलती है।

MUST READ