इंग्लैंड ने घातक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुसीबते
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच 12 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो भारत के खिलाफ अपने बल्ले और गेंद से आग उगलता है। उस खिलाड़ी को टीम इंडिया बेहद रास आती है। हर मौके पर उसने टीम इंडिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को मुसीबत में डाला है। और लॉर्ड्स से पहले उसकी वापसी भारतीय टीम के लिए कहीं ना कहीं चिंता का सबब बन गई है।
मोइन अली की इंग्लैंड टीम में हुई वापसी
दरअसल नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रोली पूरी तरह से नाकाम नजर आए थे। जिसको देखते हुए इंग्लैंड टीम ने मोईन अली को अपनी टीम में शामिल किया है। मोईन अली का भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन रहा है फिर चाहे वह गेंद से हो या फिर बल्ले से।
अली मोईन अली ने इस साल फरवरी में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए भारत के विरुद्ध 8 विकेट लिए थे। और अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के कारण उन्हें वापस घर लौटना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से उनकी टीम में वापसी हो गई है और भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स टेस्ट से पहले खतरे की घंटी बज गई है। क्योंकि यदि लॉर्ड्स में विकेट सूखा रहेगा तो मोईन अली अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं।