मिल गया इंग्लैंड को आर्चर का T20 वर्ल्ड कप के लिए रिप्लेसमेंट,150km की रफ्तार से कर रहा गेंदबाजी

Liberal Sports Desk : गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न केवल T20 वर्ल्ड कप से बल्कि पूरे साल भर के लिए इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं। आर्चर एशेज से भी बाहर हो चुके हैं ।उनकी एल्बो इंजरी की वजह से परेशान उन्होंने 1 साल के लिए बाहर रहने का फैसला किया है।

द हंड्रेड में खेल रहे टाइमल मिल्स ने T20 वर्ल्ड कप के लिए पेश की अपनी दावेदारी

दरअसल गुरुवार दोपहर को यह खबर आई कि आर्चर t20 विश्व कप और लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं और शाम को द हंड्रेड में खेले जा रहे एक मैच के दौरान टाइमल मिल्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करदी दी।

टाइमल मिल्स पहले भी इंग्लैंड के लिए T20 क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन खराब फॉर्म और चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था उसके बाद इंग्लैंड को आर्चर जैसा तेज गेंदबाज मिल गया जो विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने लगा। लेकिन लगातार इंजरी की वजह से यह खबर आई कि जो आर्चर अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं अब इसे देखते हुए टाइमल मिल्स ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू करदी है।

टाइमल मिल्स ने द हंड्रेड लीग के दौरान खेले जा रहे एक मैच में 145 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी की। जिसके बाद कॉमेंटेटर भी यह कहने लगे कि आर्चर की सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट T20 वर्ल्ड कप में टाइमल मिल्स हो सकते हैं और संभवत टाइमर मिल्स को T20 वर्ल्ड कप में मौका जरूर मिलेगा।

MUST READ