T20 वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर आया इंग्लैंड के कोच का बड़ा बड़ा बयान
Liberal Sports Desk : T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब केवल डेढ़ महीने का ही समय बाकी रह गया है सभी टीमों को 10 सितंबर से पहले अपनी 15 सदस्य टीमों का ऐलान भी करना है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को भी शुक्रवार को टीम का ऐलान करना है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल इंग्लैंड के विश्व के सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर है। बेन स्टोक्स इस वक्त क्रिकेट से इनडेफिनेट ब्रेक पर हैं ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठ कर आ रहा है कि क्या बेन स्टोक्स T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे या नहीं अब उनको लेकर इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवूड ने एक बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड के कोच ने दिया बेन स्टोक्स की वापसी पर बड़ा बयान
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवूड ने बेन स्टोक्स की T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने पर कहा कि “अभी हम इस पर कुछ नहीं कह सकते हम बेन स्टोक्स पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं डालना चाहते जब तक कि वह हमें खुद आकर यह ना कह दे कि मैं अब चयन के लिए उपलब्ध हूं। हां कुछ लोग बेन स्टोक्स से बात जरूर कर रहे हैं लेकिन मेरी बेन स्टोक्स से बात नहीं हुई है ऐसे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं ऐसे में अगर वह T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं होते हैं तो इंग्लैंड के लिए एक बेहद ही बड़ी मुसीबत हो जाएगी। हालांकि इंग्लैंड में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है लेकिन बेन स्टोक्स की मौजूदगी 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के विश्व विजेता टीम के बनने का कारण भी रही थी। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी कहीं ना कहीं इंग्लैंड टीम को बेहद खलने वाली है लेकिन अभी भी इंग्लैंड टीम के पास 10 अक्टूबर तक का अंतिम समय रहेगा जब वह अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं ऐसे में हो सकता है कि बेन स्टोक्स की वापसी उस वक्त हो जाए