भारत के खिलाड़ियों के द्वारा की गई स्लेजिंग को लेकर इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट भारतीय दृष्टिकोण के हिसाब से बेहद यादगार रहा। जहां एक और भारत हार की दहलीज पर खड़ा था और वहां से भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को जबरदस्त अंदाज में हरा दिया। लॉर्ड्स टेस्ट को भारत की जीत के लिहाज से तो याद किया ही जाएगा साथ ही साथ भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच हुई छीटाकशी को लेकर भी ये टेस्ट मैच याद किया जाएगा। इस बीच इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने स्लेजिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा कि “पहली बात तो यह है कि हम लोग लड़ाई से बिल्कुल भी नहीं डरते और ना ही पीछे हटते हैं। यदि भारत के खिलाड़ी हमें धक्का देकर गिराने की कोशिश करेंगे तो हम इसका भी उन्हीं के अंदाज में जवाब देंगे। मैच के नतीजे से हम निराश हैं लेकिन यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था। टेस्ट मैच में कुछ मतभेद भी हुए लेकिन यह अच्छा है। खिलाड़ी आपस में भिड़े और मैंने इसका आनंद लिया।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे तब जसप्रीत बुमराह ने बाउंसर गेंदे करना शुरू कर दी थी। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह से कुछ बातचीत की थी। उसके अगले दिन जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली से ही छीटाकशी करना शुरू कर दी थी। जिसके बाद मार्क वुड भी उस लड़ाई में कूद गए थे और बुमराह को बाउंसर लगाना शुरू कर दी थी कुछ इस तरह से लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी देखी गई।