Breaking News:पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी नई टीम , 9 चौकाने वाले नाम शामिल
Liberal Sports Desk :पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है जिसकी कप्तानी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे हैं। नई टीम से चुने जाने का मतलब साफ है क्योंकि ताजा जानकारी के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 प्लेयर व चार सपोर्ट स्टाफ कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसको देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 9 अनकेप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।
नए खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मौका
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 9 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है जो इंग्लैंड की ओर से पहली दफा खेलते हुए दिखाई देंगे इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है
बेन स्टोक्स करेंगे टीम की कप्तानी
इंग्लैंड की नई टीम की कमान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सौंपी गई है यानी कि बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के विरुद्ध सीरीज खेलते हुए नजर आएगी हालांकि बेन स्टोक्स आईपीएल में चोटिल होने के बाद पहली दफा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
टीम इस प्रकार है
बेन स्टोक्स,जेक बॉल,डैनी ब्रिग्ग्स ,बाइडन कार्स, जेक क्रोली,बेन डकेत ,डेनियल लॉरेंस,,लुइस ग्रोग़री,टॉम हेल्म,विल जेक्स,साकिब महमूद,डेविड मलान,क्रेग ओवर्टन,मेट परकिंसन,डेविड पैने,फिल सॉल्ट,जॉन सिम्पसन, जेम्स विन्स,