इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का इंग्लैंड टीम के लिए आया भावुक संदेश

Liberal Sports Desk : इंग्लैंड टीम की ओर से 500 से उपर टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। सीरीज से बाहर होने के बाद उन्होंने बेहद निराशा जताई है और इंग्लैंड टीम के लिए एक भावुक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि अब मेरा पूरा फोकस एशेज सीरीज पर है।

आपको बता दें स्टुअर्ट ब्राड को ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में चोट लग गई। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड का लंदन में एमआरआई स्कैन करवाया गया। जिसमे टियर का पता चला है। इसी वजह के कारण स्टूअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ सीरीज व पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो गए हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी चोट की जानकारी देते हुए लिखा कि ” चीजें काफी तेजी से बदल सकती हैं ट्रेनिंग से पहले सब कुछ सही चल रहा था लेकिन उसके बाद वार्म के बाद सब कुछ बदल गया। स्कैन में ग्रेड 3 का रटियर पता चला है। भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद में बेहद दुखी हूं लेकिन अब मेरा पूरा फोकस एशेज सीरीज के ऊपर है। मैं अपना पूरा समय लूंगा और कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा। इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए शुभकामनाएं। मैं अपने सोफे पर बैठकर मैच का मजा उठाऊंगा।

MUST READ