शर्मनाक – तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूम रहे थे JDU विधायक,यात्रियों ने की शिकायत तो कर दिया हंगामा

जेडीयू विधायक शायद पटना से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस को ही अपने घर का रूम समझ बैठे हैं और जब उन्होंने पटना से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस को अपना घर समझ ही लिया है तो फिर शर्म कैसी और झिझक कैसी। तेजस एक्सप्रेस जब पटना से चली तबतक तो सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही ट्रैन कोइलवर पार की विधायक जी का मिजाज बदल गया और वे तेजस राजधानी एक्सप्रेस को ही अपना व्यक्तिगत कमरा समझ बैठे और सिर्फ अंडरवियर व बनयान पहनकर ट्रेन में यहाँ वहां भटकने लगे।

ये शर्मनाक हरकत करने वाले बिहार के विधायक हैं गोपाल मंडल। पटना से दिल्ली सफर के दौरान गोपाल मंडल ने ये बेहूदगी भरा कारनामा किया।यही नहीं ट्रेन के कोच ए -1 में सफर कर रहे विधायक गोपाल मंडल की इस हरकत पर जब यात्रियों ने आपत्ति जताई तो उल्टा विधायक यात्रियों से ही भीड़ गए उनसे गाली गलौज करने लगे ,मारपीट में उतारू हो गए। मामला यहाँ तक बढ़ गया कि टीटीई और जीआरपी इंस्पेक्टर को पहुंचकर मामले को शांत कराना पड़ा।

जेडीयू के बिहार के विधायक गोपाल मंडल की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। विधायक गोपाल मंडल की शर्मनाक हरकत पर लोग न केवल विधायक को बल्कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी घेरने में आमादा हैं। वहीँ आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नितीश कुमार से विधायक की इस शर्मनाक हरकत पर इस्तीफा लेने की बात भी कही है।

MUST READ