सियासी गलियारों से गायब हैं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ,2024 के लिए बंगाल में बना रहे हैं ये मास्टर प्लान
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अचानक सियासी गलियारों से नदारद हो गए हैं। कुछ दिनों पहले कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में हुई बैठक के चलते प्रशांत किशोर ने खासा सुर्खियां बटोरी थी जिसमें यह बात निकल कर आ रही थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं लेकिन अचानक इन सभी चर्चाओं के बीच प्रशांत किशोर पर्दे से गायब हो गए। हाल ही में प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीतिकार की अपनी भूमिका से संयास ले लिया है लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं उसमे एक बार फिर प्रशांत किशोर एक बड़े प्लान के पीछे काम करते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्रशांत किशोर इन दिनों बंगाल में पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। जहां वे सक्रिय रूप से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ और ममता बनर्जी के राष्ट्रीय स्तर के विस्तार में भूमिका तैयार करने में जुटे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर अन्य दलों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और उन्हें टीएमसी के साथ जुड़ने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि भले ही प्रशांत किशोर ने चुनाव रणनीतिकार के तौर पर काम करना बंद कर दिया हो लेकिन वह अभी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं वहीं वे पर्दे के पीछे से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय विस्तार की रणनीति तैयार कर रहे हैं।
बंगाल के तृणमूल सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपने आई-पैक के करार को 2026 विधानसभा चुनाव तक बढ़ा दिया है इस तरह 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रशांत तृणमूल के साथ रहेंगे। प्रशांत किशोर ने दिल्ली में बीते माह कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शरद पवार और कई अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी जिसके सार्थक परिणाम निकलकर आए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की महिला विंग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को भी तृणमूल में लाने के पीछे प्रशांत की ही भूमिका है।