भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच कराने के लिए तैयारी में जुटा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
Liberal Sports Desk: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाएगा जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से प्रैक्टिस मैच उपलब्ध कराने की बात भी की थी जिसको देखते हुए अब ईसीबी भारत के लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित कराने में जुटा हुआ है ।
जुलाई महीने के तीसरे सप्ताह में प्रैक्टिस मैच आयोजित करने की योजना में जुटा ईसीबी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जुलाई के तीसरे सप्ताह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए तीसरे सप्ताह में प्रैक्टिस मैच आयोजित करने की योजना बना रहा है गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में ही मौजूद है
प्रैक्टिस मैच से भारत को होगा फायदा
इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को प्रैक्टिस मुकाबला खेलने मिलता हैं तो जाहिर सी बात है भारत भी इंग्लैंड की कंडीशन में अभ्यस्त होता जाएगा जिससे आगामी टेस्ट सीरीज में भारत अच्छा प्रदर्शन भी कर सकता है।