घबराये नहीं अब घर बैठे ही कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR की पास की गई बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट से
नेशनल डेस्क:– देश में जहां कोरोना ने लोगों का हाल-बेहाल किया हुआ है। वहीं इन बिगड़े हालात में कुछ सुधार भी देखने को मिल रहे है। जहां देश के कई राज्यों में तालाबन्दी है वहीं इस मध्य राहत भरी खबर सामने आई है। बतादे कि, अब आपको अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है, क्यों कि अब ICMR ने होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है, जिस से आप घर बैठे ही कर पाएंगे अपना कोरोना टेस्ट।

बाजार में अभी नहीं उपलब्ध किट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR ) द्वारा जिस रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी मिली है, उसके जरिए कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर आप घर में ही अपनी जांच कर पाएंगे। हलांकि अभी ये टेस्टिंग किट बाजार में उपलब्ध नहीं है पर कुछ समय पश्चात ये बाजार में उपलब्ध होगी।

रुके, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
- घर पर टेस्टिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर plystore या Apple स्टोर से एक App को डौन्लोड करना होगा।
- इस App के जरिये आपको कोरोना की रिपोर्ट मिलेगी
- होम टेस्टिंग के दौरान टेस्ट स्ट्रिप की पिक्चर अपने फ़ोन से लेनी होगी और उसे उपलोड करना होगा
- मोबाइल फोन का डाटा ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा
- इस टेस्ट को ही सही माना जाएगा और मरीज की गपनीयता बनाई रखी जाएगी।
- रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर RT-PCR जांच करवाना अनिवार्य है