दिनेश कार्तिक ने भारत के बॉलिंग कोच का उड़ाया मजाक,जानिए पूरा मामला
Liberal Sports Desk : सोशल मीडिया पर इन दिनों और कमेंट्री बॉक्स पर एक नाम इन दिनों बेहद ज्यादा चर्चा में है और वह है दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की है इसके बाद उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में भी कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसी बीच कमेंट्री के दौरान उन्होंने भारतीय कोच भरत अरुण को लेकर एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके द्वारा कही गई यह बात बेहद ज्यादा चर्चा में हो गई है और इस पर विवाद भी खड़ा हो गया हैं।
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक ने भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को लेकर मजाकिया अंदाज में एक बयान दिया। जिसके बाद इस बयान को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेयर कर दिया और यह बयान तेजी से वायरल होने लगा।
दरअसल कॉमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक शार्दुल ठाकुर के गीत नवाज सीखने की उत्सुकता को लेकर बात कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने कहा कि शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी बेहतर करने और सीखने के इतने इच्छुक हैं कि मुझे यकीन है की शार्दुल ठाकुर भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को ज्यादा सिखाते होंगे ना कि भरत अरुण शार्दूल ठाकुर को।
दिनेश कार्तिक के इस बयान के बाद एक यूजर ने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया। जिसके बाद दिनेश कार्तिक के फॉलोवर इस पर अलग अलग रिएक्शन इस पर देना चालू कर दिए। और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आपको बता दें दिनेश कार्तिक इन दिनों स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के पैनल का हिस्सा है और लगातार अपने अलग-अलग बयानों के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं।