यूपी चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर बड़ा हमला, भाजपा से सांठगांठ के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में होने हैं लेकिन सियासी दंगल अभी से शुरु हो चुका है। उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस मुख्य रूप से मुकाबले में है वहीं के साथ में आम आदमी पार्टी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी उतर रही है। वहीं कई अन्य दल भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए यूपी चुनाव का रुख कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की यूपी चुनाव में भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए व अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने ओवैसी की पार्टी का भाजपा के साथ सांठगांठ होने के आरोप भी लगा दिए हैं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी की पार्टी AIMIM को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अपने गृह राज्य तेलंगाना की सभी सीटों में क्यों चुनाव नहीं लड़ते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ओवैसी बिहार में क्यों चुनाव लड़ते हैं और उत्तर प्रदेश में क्यों चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं शुरु से कहता आ रहा हूं कि यह उनकी केवल भाजपा से मिली- जुली कुश्ती है। यानी कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से यह आरोप लगाए हैं कि ओवैसी भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बिहार में चुनाव लड़े थे और अब उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में एक बार फिर उतर रहे हैं। हालांकि बता दें कि ओवैसी के ऊपर पहले भी कांग्रेस के द्वारा ऐसे आरोप लगाए थे लेकिन इन आरोपों से वे साफ तौर पर इंकार करते नजर आए हैं।

बता देंगी असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए AIMIM की ओर से 100 सीटों में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है ओवैसी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की एक स्वतंत्र आवाज होनी चाहिए और उनकी पार्टी का मकसद विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने का है। बता दें इससे पहले साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने कुछ सीटों पर जीत हासिल की थी जिसके बाद अब वे उत्तर प्रदेश में भी अपनी किस्मत आजमाने उतार रहे हैं

MUST READ