कोहली को शांत रखे बिना टेस्ट सीरीज जीतना मुश्किल, इंग्लैंड के कप्तान का बयान
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार से खेला जाना हैं। लेकिन उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा है कि अगर हमें यह टेस्ट सीरीज जीतनी है तो हमें इसी तरह से विराट कोहली को शांत रखना होगा अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर हमें सीरीज जीतने में मुश्किलें होंगी।
जो रूट ने विराट कोहली पर अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस तरह से शिकंजा कसा है उसकी जमकर तारीफ की है उनका कहना है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। कोहली एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और अगर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अब तक खामोश रखने में कामयाब हुए हैं तो यह गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है।
जो रूट ने कहा है कि जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने विराट कोहली को अब तक सीरीज में खामोश रखा है हमें इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भी आगे इसी तरह की गेंदबाजी करने की जरूरत है। और अगर ऐसा करने में हम कामयाब होते हैं तो फिर हम सीरीज जीत सकते हैं।
रूट ने विराट कोहली को लेकर कहा कि हमने उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढ निकाला है। विराट कोहली जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें आउट करने के लिए हमें लगातार तरीके ढूंढने होते हैं और हमने यह तरीका ढूंढ निकाला है।