रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट मैच में जगह ना मिलने के बाद ट्विटर पर आयी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। लेकिन एक बार फिर से भारत की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन नदारद दिखाई दिए हैं। क्योंकि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में 2 बदलाव तो जरूर किये है। लेकिन उन 2 बदलावों में रविचंद्र अश्विन का नाम शामिल नहीं है। टीम में इशांत शर्मा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की अनदेखी कर दी गई है। जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व नाराजगी जाहिर की है।

अश्विन को प्लेइंग इलेवन में ना देख सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

जब से ओवल टेस्ट मैच शुरू हुआ है और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया उसके बाद से ट्विटर पर अश्विन को लेकर फैन्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। जिसमें कई फैन्स का तो यह भी कहना है कि जब इंग्लैंड के लंबे दौरे पर रविचंद्रन अश्विन को टीम मैनेजमेंट को खिलाना नहीं था तो फिर लेकर क्यों गए। तो कई फैंस ने कहा है कि क्या अश्विन अब खेलने लायक नहीं है।

ट्विटर पर अश्विन को लेकर फैन्स की आयी प्रतिक्रियाएं

लीड्स टेस्ट मैच हारने के बाद सभी को यह उम्मीद थी कि रविचंद्रन अश्विन हर हालत में ओवल टेस्ट मैच में अब खेलते नजर आएंगे। लेकिन एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। रविचंद्रन अश्विन एक विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन उनकी इस तरह से अनदेखी कहीं ना कहीं फैंस को नागवार गुजर रही है। कई बड़े दिग्गज भी रविचंद्रन अश्विन को ओवल टेस्ट में ना देख हैरानी जता रहे हैं।

MUST READ