शार्दुल ठाकुर की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर आई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों के नाम हो गया जब दूसरे सेशन में एक बार फिर से पहली पारी में अपने अर्धशतक से सुर्खियां बिखेरने वाले शार्दुल ठाकुर एक बार फिर से दूसरी पारी में सुर्खियों में छा गए हैं। और उनके सुर्खियों में छाने की वजह है ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाना। शार्दुल ठाकुर ने जहां पहली पारी में भारतीय टीम संकट में थी उस वक्त आकर महज 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी तो दूसरी पारी में भी शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगा दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर छाए लार्ड शार्दूल
ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के चौथे दिन के पहले सेशन में 3 बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। एक बार फिर से सभी की उम्मीदें शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत पन्त पर टिकी हुई थी और शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 366 रनों की बढ़त दिला दी। शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 72 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेल डाली उनकी इस पारी में ऋषभ पंत ने भी उनका बखूबी साथ दिया। शार्दुल ठाकुर के 60 रनों पर आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गए और फिर फैंस और क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आयी।
Whenever he came to the wicket
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 5, 2021
Change came over the game of cricket#LordShardul #ENGvIND pic.twitter.com/Kskc4fiL3f
Well I didn’t expect to see Thakur out striking Pant 👀 #ENGvsIND pic.twitter.com/6PxAUJ0vdj
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) September 5, 2021
Shardul Thakur has played his part beautifully.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 5, 2021
Just enjoying Lord Shardul Thakur's batting 💫🔥
— SONUAAAA❄️ (@_memeions_) September 5, 2021
Shardul Thakur can become an all rounder for Indian cricket 🏏 team for all 3 formats , cricket board should work on it.
— Arvind Shinde (@arvind6411) September 5, 2021
Its not just the runs Shardul Thakur made in this Test but the way he has played some of the shots and for a no 8 to play such quality shots is incredible, makes that more special.
— Mani (@TweetsMani14) September 5, 2021
Shardul Thakur after scoring consecutive fifties pic.twitter.com/dKrwmWQO5i
— Ammar Akhtar (@FakirHu) September 5, 2021
It's like #shardulthakur owns England's bowlers 😂#INDvENG #LordShardul
— Kiran (@_gowda_kiran_) September 5, 2021
शार्दुल ठाकुर में बल्लेबाजी की एक अलग ही क्षमता दिखाई देती है यह पहला मौका नहीं है जब शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए रन बनाए हैं। 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम संकट में थी उस वक्त भी शार्दुल ठाकुर ने आकर शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 67 रन बना डाले थे। और एक बार फिर से आखिर उन्होंने यह दिखा दिया कि उन्हें बल्लेबाजी की भी क्षमता बेहद भरी हुई है।