रोहित शर्मा के शतक के बाद ट्विटर पर फैंस की ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं

Liberal Sports Desk :ओवल टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से जमकर जौहर दिखाया। पहले विकेट के लिए जहां रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 83 रनों की जबरदस्त साझेदारी की तो वही चेतेश्वर पुजारा के साथ साझेदारी करते हुए रोहित शर्मा ने अपना सैकड़ा भी पूरा किया।

रोहित शर्मा के बल्ले से जब विदेशी जमीन पर पहला शतक आया तो फैंस में भी जमकर खुशी देखी गई ट्विटर पर रोहित शर्मा की शतक को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी। ओवल टेस्ट में रोहित शर्मा ने 127 रन की शतकीय पारी खेली।

शतक लगाने के बाद ट्विटर में एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा को कहा जाता था कि वे कभी भी टेस्ट क्रिकेट के खिलाड़ी नहीं बन सके लेकिन विश्व टेस्ट क्रिकेट में 54 वी रैंकिंग से पांचवी रैंकिंग तक का सफर तय कर रोहित ने उन तमाम लोगों को बता दिया है कि उनका बल्ला क्या कुछ कर सकता है।

MUST READ