बंगाल में क्या ममता के बयान से भड़की हिंसा ? गिरिराज सिंह बोले – TMC प्रमुख ने राज्य में बनाया इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान तनाव की स्थति पैदा हो गई। बीते दिन दो पक्षों में टकराव के बाद पथराव और फिर आगजनी हुई। हावड़ा के काजीपारा में गुरुवार को कई वाहनों में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कहा कि लोगों के एक समूह ने रामनवमी के जुलूस पर हमला किया और इसमें भाग लेने वालों पर कांच की बोतलें, पत्थर और ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। हिंसा का यह सिलसिला आज भी जारी है।
इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा लगातार मामले को लेकर टीएमसी सरकार के खिलाफ हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस हिंसा की घटना के लिए सीएम ममता बनर्जी के बयान को जिम्मेदार ठहराया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था.ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो.